Five triplets presented here are different times of childhood...each in itself has got distinctive and more than one meaning ,yet each one of them is connected to the previous one.
********************************************************************
दूर देश से आई ठंडी हवा गुनगुना रही
और नन्हें सपनो की बौछार में भीग रहे शैतान
देखो!...नींद से अलसाई आँखे,हौले से खुल रही हैं
आज तारे एकटक बैठे हुए
और रात भी ठहरी ठहरी हुई
देखो!..."snow white" खेल रही है...
अपनी शक्लें बदल रही है माटी
और कभी गुडिया तो कभी गाड़ी में बदल रही माटी
देखो!...नन्ही हथेलियों से क्या क्या बन रही है माटी
वक़्त की स्लेट पे वह सुबह-ओ-शाम ख्वाब खुरच रहा
और पंचियो से नर्म रुई उधार ले, कभी कभी मिटा रहा
देखो!...उसकी लडखडाती "पेंसिल" कमाल कर रही है
बादलों की खिड़की से सूरज ख़ुशी-खुशी झांक रहा
और हरे पत्तों पे गिरे रात के आन्सुओ को गुदगुदा रहा
क्यूँकि देखो!... "बच्चे" school जा रहे हैं . . .
********************************************************************
Written for five kids.....
और सारे बडे लोगो के लिए निदा फाजली ने लिखा है...
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
बच्चों के छोटे हाथों को,चांद सितारे छूने दो,
चार किताबे पढ़के वो भी हम जैसे हो जायेंगे....
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
********************************************************************
दूर देश से आई ठंडी हवा गुनगुना रही
और नन्हें सपनो की बौछार में भीग रहे शैतान
देखो!...नींद से अलसाई आँखे,हौले से खुल रही हैं
आज तारे एकटक बैठे हुए
और रात भी ठहरी ठहरी हुई
देखो!..."snow white" खेल रही है...
अपनी शक्लें बदल रही है माटी
और कभी गुडिया तो कभी गाड़ी में बदल रही माटी
देखो!...नन्ही हथेलियों से क्या क्या बन रही है माटी
वक़्त की स्लेट पे वह सुबह-ओ-शाम ख्वाब खुरच रहा
और पंचियो से नर्म रुई उधार ले, कभी कभी मिटा रहा
देखो!...उसकी लडखडाती "पेंसिल" कमाल कर रही है
बादलों की खिड़की से सूरज ख़ुशी-खुशी झांक रहा
और हरे पत्तों पे गिरे रात के आन्सुओ को गुदगुदा रहा
क्यूँकि देखो!... "बच्चे" school जा रहे हैं . . .
********************************************************************
Written for five kids.....
और सारे बडे लोगो के लिए निदा फाजली ने लिखा है...
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
बच्चों के छोटे हाथों को,चांद सितारे छूने दो,
चार किताबे पढ़के वो भी हम जैसे हो जायेंगे....
~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~ ~
3 comments:
बच्चों के छोटे हाथों को,चांद सितारे छूने दो,
चार किताबे पढ़के वो भी हम जैसे हो जायेंगे....
pure bachapan ko udhed kar rakh deti hai....
bar bar ye panktiyan....
shabdon ka sulaha hua jaal hai....ye kavita...
excellent work..smaller ones,beautifully wooven to each other...evoking some inevitable feelings...frm down the memory lane..!! :)
The last line reminds me of "School Chale hum" :)
Trei Bien!!!!
Good achi hai biut still the question still remains unanswered Ye sab likhne ke ideas kahaan se aate hein coz i tried a hundred times writing stuff like this(Courtesy: Inspired by reading stuff like this by ppl like U)
Chalo kaafi hua
Likhte Rahhooooooooo!!!!!!
Post a Comment